टीम चैतन्य भारत
नागपुर. केंद्रीय मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी नितिन गडकरी बुधवार को नागपुर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। गडकरी ने इस दौरान एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनके साथ हैं।’ गडकरी ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस के कई लोग उन्हें फोन करके जीत का आश्वासन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे उनके साथ हैं।’
कांग्रेस दिल से मेरे साथ हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन गडकरी ने नागपुर में यह भी कहा कि, ‘कांग्रेस के लोग भले ही अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, लेकिन वे दिल से मेरे साथ हैं। मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि मैं इस चुनाव में जीत हासिल करूंगा। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी मुझे फोन करके कह रहे हैं कि आप चुनाव जीतेंगे, वे मेरे साथ हैं। शारीरिक रूप से भले ही वे कांग्रेस का प्रचार कर रहे हों, लेकिन मानसिक रूप से वे मेरे साथ हैं।’
नागपुर से जीत चुके हैं चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि नागपुर सीट पर अगले माह 11 तारीख को पहले चरण में मदतान होगा। गडकरी ने सोमवार को ही अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया था। गौरतलब है कि गडकरी ने पिछले लोकसभा चुनाव में नागपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार को हराया था। गडकरी ने 2 लाख 80 हजार से अधिक मतों से कांग्रेस उम्मीदवार पर जीत दर्ज की थी।