टीम चैतन्य भारत
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को लेकर पिछले काफी समय से यह खबर सुनने में आ रही थी कि वह चुनाव लड़ने वाले हैं लेकिन अब सलमान ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। गुरुवार को सलमान खान ने ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘ना चुनाव लड़ूंगा और ना किसी पार्टी का प्रचार करूंगा।’ इसके साथ ही सलमान खान ने सियासत से तौबा करते हुए यह भी कहा कि, ‘चुनाव लड़ने की अटकलों में कोई दम नहीं है।’
जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सभी वोटरों को प्रेरित करने के लिए सलमान खान और आमिर खान को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें उसमे लिखा था कि, ‘वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य भी है। ये वक्त देश के युवाओं को अपने अंदाज में वोट करने के लिए प्रेरित करने का है, जिससे हम अपने लोकतंत्र और देश को मजबूत कर सकें।’
पीएम मोदी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सलमान खान ने लिखा कि, ‘हम लोकतंत्र में रहते हैं, वोट डालना हर भारतीय का कर्तव्य है। मैं हर वोटर से कहूंगा कि अपने अधिकार का इस्तेमाल करें।’