चैतन्य भारत न्यूज
सलमान खान की बहुचर्चित फिल्मों में से एक ‘भारत’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी है। फिल्म का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने वाला है। ट्रेलर रिलीज से पहले रोजाना फिल्म के नए-नए पोस्टर सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में फिल्म के दो नए पोस्टर रिलीज हुए हैं जिनमें सलमान के अलग-अलग लुक देखने को मिले। बुधवार को फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज हुआ, जिसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं।
सलमान-कैटरीना का फॉर्मल लुक
सलमान ने खुद इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “…और फिर हमारी जिंदगी में आईं मैडम सर”। फॉर्मल लुक और कर्ली बालों में कैटरीना काफी खूबसूरत लग रही हैं। पोस्टर में कैटरीना के लुक को देखकर ही ‘भारत’ में उनके दमदार किरदार का अंदाजा लगाया का सकता है। ‘भारत’ के इस पोस्टर के जरिए 1970 के वक्त को दिखाया गया है। इससे पहले जो दो पोस्टर रिलीज हुए थे उसमें 1964 और 2010 का समय दिखाया गया था।
कोरियन फिल्म का रीमेक है ‘भारत’
बता दें फिल्म ‘भारत’ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का रीमेक है जिसमें सलमान कई अलग-अलग किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘भारत’ में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई जाएगी जिसने देश के नाम अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी है। फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू, सोनिया कुलकर्णी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।