टीम चैतन्य भारत
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां के केलर इलाके में गुरुवार देर रात से ही आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में अब तक सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान मृत आतंकियों के पास से कई सारे हथियार भी बरामद किए गए हैं। ऐसी आशंका जताई गई है कि अब भी इलाके में कुछ और आतंकी छुपे हुए हैं जिसके बाद सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है। फिलहाल यह सर्च ऑपरेशन पूरे इलाके में जारी है।
Shopian: 3 terrorists killed in an encounter between terrorists & security forces in Keller area. Weapons also recovered. Operation in progress. CRPF, Army & J&K police had launched a joint operation in the early hours today.#JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/dZpwwhxzBh
— ANI (@ANI) March 28, 2019
12 वर्षीय बालक को बनाया बंधक
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले पिछले सप्ताह ही उत्तरी कश्मीर के बारामुला, सोपोर और बांडीपोर इलाकों में भी तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया था। हालांकि, इस दौरान एक मेजर समेत सात सैन्यकर्मी भी बुरी तरह जख्मी हुए थे। उस समय आतंकियों ने सुरक्षा बलों से अपना बचाव करने के लिए 12 वर्षीय एक बालक को बंधक बनाया था।
सीआरपीएफ के काफिले पर हमला
गौरतलब है कि उससे भी पहले 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे।