चैतन्य भारत न्यूज।
इंदौर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर (आईआईएम) ने अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है। आईआईएम इंदौर में इस बार 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा। विद्यार्थियों के अंतिम दौर के कंपनी प्लेसमेंट में सबसे अधिक 89.25 लाख रुपए का सालाना पैकेज का प्रस्ताव किया गया। यह प्रस्ताव विदेश में नौकरी के लिए दिया गया है। वहीं सर्वाधिक घरेलू पैकेज 40 लाख का है। वहीं न्यूनतम पैकेज 19 लाख रुपए का रहा है।
पिछले साल सबसे ज्यादा सालाना पैकेज 63.45 लाख था
जानकारी अनुसार आईआईएम इंदौर में पिछले साल विद्यार्थियों के अंतिम दौर के प्लेसमेंट के दौरान सबसे ज्यादा सालाना वेतन पैकेज 63.45 लाख रुपए रहा था, जो इस बार 89.25 लाख है। देश में नियुक्ति के लिए सबसे ज्यादा 33.04 लाख रुपए था, जो इस साल लगभग 23 प्रतिशत के इजाफे के साथ 40.5 लाख रुपए रहा।
200 कंपनियों ने किया चयन
बता दें पीजी और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के 607 विद्यार्थियों का अलग-अलग क्षेत्र की 200 कंपनियों ने चयन किया है। सबसे ज्यादा नौकरियां फाइनेंस और कंसल्टिंग में मिली हैं जबकि एचआर, जनरल मैनेजमेंट, ऑपरेशंस, सेल्स एंड मार्केटिंग में भी नौकरियों के ऑफर आए हैं।
औसत आधार पर इन विद्यार्थियों को 20.79 लाख रुपए के सालाना वेतन पैकेज की पेशकश की गई है।