चैतन्य भारत न्यूज
नक्सलियों ने महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो के वाहन को आइईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। वाहन में सवार 16 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 13 जवान घायल हुए हैं। निजी बस का ड्राइवर भी हमले में मारा गया। नक्सली इस क्षेत्र में बीती रात से ही उत्पात मचा रहे हैं।
16 security personnel killed as Naxals trigger IED blast in Maharashtra’s Gadchiroli
Read @ANI Story | https://t.co/EqltbpqFE2 pic.twitter.com/0Q0rLE4wCd
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2019
हमला गढ़चिरौली में कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास बुधवार को हुआ। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले दो सालों में नक्सलियों द्वारा किया गया ये सबसे बड़ा हमला है। आइजी गढ़चिरौली रेंज शरद शेलार ने बताया कि, ‘महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो दो निजी बस में सवार होकर कोरसी की ओर जा रहे थे। कोरसी, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सीमा से लगा इलाका है। इस दौरान विस्फोट हुआ और वाहन के परखच्चे उड़ गए।’
यहां गढ़चिरौली एरिया कमेटी के नक्सली सक्रिय हैं जो महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा पर लगातार इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ये इलाका तीन एरिया कमेटी का सेंटर एरिया है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए करीब 150 की संख्या में नक्सली वहां मौजूद थे।