चैतन्य भारत न्यूज।
छपरा। बिहार के छपरा में ताप्ती-गंगा सूरत-छपरा एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 14 बोगियां पटरी से उतर गई, जिसमें चार यात्रियों के घायल होने की खबर है।
सुबह 9 बजे निकली थी छपरा से
जानकारी अनुसार ताप्ती गंगा एक्सप्रेस आज सुबह 9 बजे छपरा से निकली थी। करीब 45 मिनट का सफर तय करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची थी कि उसकी 14 बोगियां पटरी से उतर गई। गनीमत है कि इस दौरान ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी।
रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर
फिलहाल इस मार्ग से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। प्रशासन और रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक अचानक जोरदार आवाज हुई और ट्रेन पटरी से उतर गई। रेलवे ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
छपरा से सूरत 34 घंटे में पहुंचती है ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस करीब 34 घंटे में सूरत पहुंचती है। हर रोज ये छपरा से सुबह 9 बजे चलकर बलिया, मऊ, वाराणसी, सतना, जबलपुर, इटारसी, खंडवा होते हुए सूरत तक जाती है।