चैतन्य भारत न्यूज
बीजिंग. खतरनाक कोरोना वायरस चीन से निकलकर अब तक 10 देशों में फैल चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मिले जिन्हें मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस की चपेट में आने से 41 लोगों की मौत हो गई है। इससे प्रभावित लोगों की संख्या 926 के करीब बताई जा रही है। वायरस फैलने से रोकने के लिए चीन ने अपने 15 शहरों के साढ़े चार करोड़ नागरिकों के कहीं आने पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस का इतना खौफ है कि चीन की दीवार के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है।
Death toll due to new coronavirus jumps to 41 in China, according to government: AFP news agency
— ANI (@ANI) January 24, 2020
फ्रांस में मिले दो मरीज
कोरोना वायरस फ्रांस तक पहुंच गया है। शुक्रवार को फ्रांस में दो लोगों के कोरोना वायरस के चपेट में आने की घोषणा हुई। स्वास्थ्य मंत्री एग्निस बुजिन ने दो मामलों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, वायरस की चपेट में आने वाले दोनों मरीजों ने चीन की यात्रा की थी। बुजिन ने आगे कहा कि, उन्हें और मामले सामने आने की आशंका है।
मंदिर हुए बंद
करीब 1.12 करोड़ की आबादी वाला वुहान शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। चीन के अधिकतर शहरों में खाद्य पदार्थों और फार्मेसी के अलावा सभी तरह की दुकानें, प्रतिष्ठान और कारोबार बंद हो चुके हैं। बता दें चीन के त्यौहार चंद्र नववर्ष की छुट्टियों में यात्रा कर रहे लाखों लोग अलग अलग शहरों में फंसे हुए हैं। बीजिंग के लामा मंदिर सहित और भी कई मंदिरों को बंद कर दिया गया है, जिससे कि नए साल के मौके पर लोग एकजुट न हो और संक्रमण रोका जाए।
इन देशों तक पंहुचा वायरस
जिन देशों में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं वह इस प्रकार है-
- ऑस्ट्रेलिया (4)
- नेपाल (1)
- थाईलैंड (5)
- अमेरिका (2)
- ताइवान (1)
- जापान (2)
- दक्षिण कोरिया (2)
- वियतनाम (2)
- सिंगापुर (3)
- हांगकांग (2)
- मकाऊ (2)
- भारत (2)
- फ्रांस (2)