टीम चैतन्य भारत
बहुचर्चित फिल्म ‘कलंक’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म मेकर्स रोजाना ही कोई ना कोई फोटो या वीडियो शेयर कर रहे हैं। अब तक ‘कलंक’ के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं और सभी को अगर इंतजार हैं तो वह है फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज होने का। हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘कलंक नहीं इश्क है’ जल्द ही दर्शकों के सामने होगा।
View this post on Instagram
29 मार्च को रिलीज़ होगा सॉन्ग
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में आलिया भट्ट और वरुण धवन नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी देखने को मिल रही है। इन दोनों ही तस्वीरों को देखकर यह लग रहा है कि यह रोमांटिक सॉन्ग होगा। तस्वीरों को शेयर कर आलिया ने कैप्शन के जरिए बताया है कि ‘कलंक’ का टाइटल ट्रैक 29 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। इसके साथ-साथ फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सॉन्ग का टीज़र भी शेयर किया है।
A glimpse into the world of the #KalankTitleTrack! #Kalank@duttsanjay @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial #ArijitSingh @OfficialAMITABH #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/1XweKndiEm
— Karan Johar (@karanjohar) March 28, 2019
अरिजीत ने दी आवाज
बताया जा रहा है कि इस सॉन्ग में आलिया और वरुण के साथ-साथ फिल्म के बाकी कलाकारों की केमिस्ट्री को भी इस गीत के जरिए दर्शाया जाएगा और ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ और तस्वीरें फिल्म मेकर्स ने भी शेयर की है जिसमें संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को देखा जा सकता है। फिल्म के टाइटल ट्रैक को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है। सॉन्ग के लेखक अमिताभ भट्टाचार्य हैं। फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होगी।