चैतन्य भारत न्यूज
रविवार को राष्ट्रपति द्वारा पांच राज्यपालों की नियुक्ति और तबादले किए गए हैं। इनमें से एक राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता आरिफ मोहम्माद खान भी हैं जिन्हें केरल का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राज्यपाल नियुक्त होने पर आरिफ मोहम्ममद खान ने कहा कि, ‘ये देशसेवा का अच्छा मौका है। मुझे भारत जैसे देश में जन्म लेने पर गर्व है।’
Kalraj Mishra, Governor of Himachal is transferred & appointed as Governor of Rajasthan. Bhagat Singh Koshyari appointed as Governor of Maharashtra, Bandaru Dattatreya as Governor of Himachal, Arif Mohammed Khan as Guv of Kerala, Tamilisai Soundararajan as Governor of Telangana pic.twitter.com/oKOe8xUOOz
— ANI (@ANI) September 1, 2019
सूत्रों के मुताबिक दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं बीजेपी नेता बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल बनाया गया है। तमिलनाडु की बीजेपी नेता डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया है। राजस्थान में कलराज मिश्र को राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इससे पहले तक वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल हुआ करते थे।
बता दें मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित करने के फैसले का आरिफ मोहम्मद खान ने समर्थन किया था। इतना ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के फैसले का भी उन्होंने समर्थन किया था। साल 2004 में आरिफ मोहम्मद खान भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी और संसदीय राजनीति से दूरी कर ली थी। गौरतलब है कि ये सभी नवनियुक्त राज्यपाल जिस दिन अपने ऑफिस का कार्यभार संभाल लेंगे, उस दिन से उनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।