चैतन्य भारत न्यूज
देमोव. असम के शिवसागर जिले में सोमवार को एक भयानक हादसा हुआ है। यहां एक मिनी बस और बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह करीब 8:35 बजे देमोउ में नेशनल हाईवे 37 पर हुई।
पुलिस ने बताया कि, बस गोलाघाट से डिब्रूगढ़ की ओर जा रही थी। सामने से एक मिनी बस आ रही थी। ऐसे में दोनों के बीच टक्कर हो गई और दोनों ही बसे सड़क किनारे खाई में गिर गईं। सब इंस्पेक्टर के अली ने बताया कि, दोनों ही वाहनों से कुछ शव निकाले गए हैं। वहीं कुछ बुरी तरह से घायल लोगों ने अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड़ दिया।
घायलों को देमोव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से 15 लोगों को डिब्रूगढ स्थित असम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि, ज्यादातर यात्री मिनी बस में सवार थे और मरने वालों की ज्यादा संख्या भी मिनी बस वालों की ही है।