चैतन्य भारत न्यूज
कुछ दिनों पहले ही अमेरिका के पोर्टलैंड से एक अनोखा मामला सामने आया था जिसमें एक अस्पताल की नौ नर्सें एक ही समय में गर्भवती हो गई थीं। हाल ही में खबर आई कि अब इन सभी नर्सों ने बच्चों को जन्म दे दिया है। नर्सों के इन सभी बच्चों की उम्र 3 हफ्ते से लेकर 3.5 महीने तक है। इनकी तस्वीरें एक बार फिर से सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, सभी नर्सें मेन मेडिकल अस्पताल के लेबर एंड डिलिवरी यूनिट (प्रसव इकाई) में काम करती थीं। अस्पताल प्रशासन ने खुद ही उनकी तस्वीरें अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए खास अंदाज में बधाई दी थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, ‘हमारी 9 नर्सें अप्रैल से जुलाई के बीच बच्चे को जन्म दे सकती हैं। बधाई!’ तस्वीर में नर्सों ने अपने हाथ में एक कार्ड भी ले रखा था, जिस पर उनके बच्चे के जन्म की संभावित तारीख लिखी हुई थी।
खास बात यह है कि, गर्भावस्था के दौरान सभी नर्सें एक-दूसरे का ख्याल रखती थीं। वहीं अस्पताल प्रशासन भी इन नर्सों का खास ख्याल रखता था। अस्पताल प्रशासन ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, ‘नर्सें एक-दूसरे का साथ दे रही हैं। हम भी नर्सों को लेकर संजीदा हैं। वह अस्पताल की प्रसव इकाई में काम कर रही हैं और जब तक कि वे मां नहीं बन जातीं हमारे साथ ही काम करती रहेंगी।’
ये भी पढ़े…
एक ही स्कूल की 7 टीचर्स एक-साथ हो गई प्रेग्नेंट, हैरान हुए प्रिंसिपल
प्रसव के दौरान गर्भवती के दर्द को कम करने के लिए अस्पताल ने अपनाया यह अनोखा तरीका
दर्द से तड़प रही गर्भवती को अस्पताल ले जाने के लिए ड्राइवर ने प्लेटफॉर्म पर दौड़ाया ऑटो, गिरफ्तार