चैतन्य भारत न्यूज
हमारे देश में अंधविश्वास ने इस कदर जड़े जमा रखी है कि तमाम प्रयासों के बाद भी लोगों की मानसिकता बदलने का नाम नहीं ले रही है। आज हम आपको अंधविश्वास का एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिस पर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक तांत्रिक ने तंत्र विद्या के चलते पहले तो 10 साल की बच्ची को जलाया और फिर खुद आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां का जो नजारा देखा पुलिस भी सन्न रह गए। क्योंकि, तांत्रिक ने एक समाधि अपने घर के अंदर बना रखी थी। साथ ही उसके घर से तंत्र विद्या की सामग्री भी बरामद हुई है। मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला की तांत्रिक पिछले दो साल से गांव में रह रहा था।
पुलिस को मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि किस्तुराराम भील हाल निवासी दो साल से यहां गांव में घूमता था और उसने एक खेत में गड्ढा खोदकर मोर्चा बनाकर रखा था। पीड़ित पिता ने बताया कि शुक्रवार को इलाज के लिए तांत्रिक के पास लाया था लेकिन इलाज के दौरान मेरी बेटी को आरोपी ने जला दिया और बाद में खुद ने भी आत्मदाह कर ली। घटना को अंजाम देने वाला पाक शरणार्थी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े..