चैतन्य भारत न्यूज
आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी तिथि और सोमवार का दिन है। आइए जानते हैं राशि के अनुसार कैसा बीतेगा आज आपका दिन।
मेष- आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आज धन लाभ का योग भी बन रहा है। किसी खास उद्देश्य से यात्रा करन जा रहे हैं तो घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें।
वृष- आज आपका दिन अच्छा बीतेगा। आज जीवन में तरक्की के कुछ मौके आपके सामने आएंगे, जिसमें आप अपने जीवनसाथी की सलाह जरूर लें। उनकी सलाह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
मिथुन- आज आपका दिन सामान्य रहेगा। धन योग होने का संयोग बन रहा है। यदि कोई परेशानी बनी हुई है तो अपना दृष्टिकोण बदलने का प्रयास करें, परेशानी अवसर में बदल जाएगी।
कर्क- आज आपका दिन ठीक रहेगा, लेकिन परिवार में किसी सदस्य से आपको कुछ विवाद हो सकता है। आपको इससे बचना चाहिए। बातचीत में सावधानी बरतें।
सिंह- आज आपका दिन कुछ ठीक नही है। आज कोई बड़ा कदम उठाने से आपको बचना चाहिए। कोई भी फैसला लेने से पहले किसी से सलाह जरूर लें।
कन्या- आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। वहीं अगर कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है तो उसमें आपको सुधार नजर आएगा।
तुला- आज आपका दिन कल के दिन से बेहतर रहेगा। आज मित्रों के सहयोग से रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं। आज आपके घर पर कोई दूर का रिश्तेदार आ सकता है।
वृश्चिक- आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज आपको अपने पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिल सकता है। यदि जोड़ों के दर्द से पीड़ित हैं तो दिन कष्टदायक रह सकता है।
धनु- आज आपका दिन कुछ ठीक नही है। ऑफिस में किसी काम को लेकर तनाव महसूस कर सकते हैं। बड़े अफसरों से बातचीत में सावधानी बरतें। अचानक यात्रा पर जा सकते हैं।
मकर- आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज आप बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे। जिससे आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। आज आपको धन लाभ हो सकता है।
कुंभ- आज आपके घर और ऑफिस दोनों जगह का माहौल खुशनुमा रहेगा। बच्चों संग घूमने जा सकते हैं। आज किस्मत आपके साथ रहेगी। रुका हुआ काम जल्द पूरा हो जाएगा।
मीन- आज आपका दिन सामान्य रहेगा। घर पर धार्मिक कार्य हो सकते हैं। आज जीवन में तरक्की के कुछ मौके आपके सामने आएंगे, जिसमें आप अपने जीवनसाथी की सलाह जरूर लें।