चैतन्य भारत न्यूज
इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमित मामलों में कमी नहीं आ रही है। अब बॉलीवुड अभिनेता सत्यजीत दुबे की मां भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं हैं। इसकी जानकारी खुद सत्यजीत ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
सत्यजीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि, ‘बीते कुछ दिन से मेरी मां, बहन और मेरे लिए थोड़े मुश्किल साबित हुए हैं। कुछ दिनों से मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें माग्रेन था, तेज बुखार भी था और शरीर में दर्द भी महसूस हो रहा था। हमने उनका कोरोना टेस्ट करवाया और वो पॉजिटिव पाई गईं। उन्हें नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। मुझे उम्मीद है कि वो और मजबूत होकर बाहर आएंगी। मुझे और मेरी बहन को कोई लक्षण नहीं है।’
सत्यजीत ने अपनी पोस्ट में कोरोना वॉरियर्स की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि, ‘मैं अपने दोस्त, पड़ोसी, बीएमसी वर्कर और डॉक्टरों का शुक्रिया करना चाहता हूं। उनका प्यार अभूतपूर्व है।’ एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे उनकी मां को भर्ती करवाने के लिए बेड नहीं मिल रहा था। जिसके बाद उन्हें अपने एक्टर होने का इस्तेमाल करना पड़ा।
View this post on Instagram
Bas kuch dino ki baat hai. Hang in there. Never let a bully win. Even if it’s a fucking virus.
रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यजीत ने बताया कि, ‘एक बेटे के रूप में, मैं उन्हें आराम के मामले में सारा कंफर्ट देना चाहता था लेकिन अगर आप सामान्य स्थिति से गुजरते हैं, तो देखेंगे अभी अस्पतालों में बिस्तर ढूंढना असंभव है। भगवान का शुक्रिया है कि मैं जो काम करता हूं और जिन लोगों के साथ करता हूं इसका फायदा हुआ। मैंने कुछ लोगों को कॉल किया और उन्होंने मेरी मदद की’। सत्यजीत ने यह भी बताया कि, उनके फिल्म ‘प्रस्थानम’ के को-स्टार्स संजय दत्त, अली फजल, टिस्का चोपड़ा और अमितोष नागपाल ने उनकी मदद की है।
बता दें कि सत्यजीत दुबे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘ऑलवेज कभी कभी’ से की थी। इसके अलावा वो ‘लक लक की बात’, ‘बांके की क्रेजी बारात’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘झांसी की रानी’ और ‘महाराज की जय हो’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं।