चैतन्य भारत न्यूज
अक्सर अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों एक बार चर्चा में बनी हुईं हैं। इस बार स्वरा अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। स्वरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
स्वरा भास्कर के खिलाफ मेने राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत दर्ज की है।#swara_aunty pic.twitter.com/IdDLYALSSq
— Akash Joshi (@AkashJoshibjp) November 5, 2019
दरअसल चार वर्षीय मासूम के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करने पर स्वरा के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज हो गई है। इस वीडियो में स्वरा एक 4 साल के बच्चे को गाली देते हुए अभद्र शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं।
This is ‘humour’? Calling a 4 year old child a ‘Ch*^%a’ a ‘Kameena’? Saying with great confidence that children are ‘evil’? #PanautiJunior is sounding completely deranged here, and that moron @kunalkamra88 is watching like a drunk dodo at this ‘wisdom’. pic.twitter.com/wM7f401tkm
— Shefali Vaidya ஷெஃபாலி வைத்யா शेफाली वैद्य (@ShefVaidya) November 4, 2019
वीडियो में स्वरा कहती हुईं दिखाई दे रही हैं, ‘एक विज्ञापन की शूटिंग के बाद अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। उस वक्त मेरा करियर शुरू भी नहीं हुआ था कि एक चाइल्ड एक्टर ने मुझे आंटी कह दिया।’ हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग स्वरा की बातों पर हंसते हुए दिखाई दिए। बच्चे को लेकर इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्दों के कारण सोशल मीडिया पर स्वरा पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
So a 4 year old kid is a ch*tiya just cos he called Swara Bhaskar aunty!
I love how these woke celebs expose their true face themselves! pic.twitter.com/t3P1e2zw9u
— Bhupendra (@ibhupendra) November 4, 2019
बता दें स्वरा आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही ‘शीर कोरमा’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म समलैंगिकता पर आधारित है। स्वरा के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री दिव्या दत्ता, शबाना आजमी और सुरेखा सीखरी भी नजर आएंगी।