चैतन्य भारत न्यूज
जरीन खान उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो ट्रोलर्स को करारा जवाब देती हैं। जरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह हर थोड़े दिन में कोई न कोई पोस्ट कर सुर्खियों में आ जाती हैं। हाल ही में जरीन ने दो तस्वीरें शेयर की थी जिनमें से एक तस्वीर में उनके पेट पर स्ट्रेच मार्क नजर आ रहे थे। इस वजह से जरीन को ट्रोल किया गया। लेकिन जरीन ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद कर दिया।
जरीन ने ट्रोलर्स के कमैंट्स के स्क्रीन शॉट्स अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं, जिसमें लोगों ने उनके पेट का मजाक उड़ाया था। किसी ने लिखा- ‘पेट देखकर उल्टी हो जाएगी।’ तो किसी ने लिखा- ‘पेट की झुर्रिया दिख रही हैं।’ हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि, ‘वजन कम करने के बाद अक्सर बॉडी के साथ ऐसा होता है।’
जरीन ने इन स्क्रीनशॉट की तस्वीरों को शेयर कर एक नोट लिखा कि- ‘जिन लोगों को यह जानने की उत्सुकता थी कि आखिर मेरे पेट को क्या हुआ है, ये उनके लिए है। यह एक ऐसे इंसान का पेट है जिसने 50 किलो से ज्यादा वजन घटाया है। बगैर किसी फोटोशॉप या सर्जरी के यह ऐसा दिखता है। मैं एक ऐसी इंसान हूं जो वास्तविकता के साथ जीने में यकीन रखती हूं। इसे ढंकने के बजाय गर्व के साथ मैंने अपनी खामियों को गले लगाया है।’
View this post on Instagram
इस पोस्ट के बाद जरीन के कई फैंस उनके समर्थन में उतरे और खूब तारीफ की। साथ ही अनुष्का शर्मा ने भी जरीन खान का समर्थन किया और उन्हें बहादुर बताया। वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो जरीन उदयपुर में फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ का आखिरी शेड्यूल शूट करने गईं थीं। यह फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े…
बिगबॉस-13 के लिए सलमान को मिल रहे 403 करोड़ रुपए, पिछले साल के मुकाबले 100 करोड़ का इजाफा
पोर्न इंडस्ट्री छोड़ चुकीं मिया खलीफा ने किए कई बड़े खुलासे, बताया कितनी होती थी कमाई
स्टार बन चुकीं रानू मंडल के बारे में फैली ये सभी खबरें हैं झूठी