चैतन्य भारत न्यूज।
बेंगलुरु। बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई, जिसमें करीब 300 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। गनीमत है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
सूखी घास से फैली आग
आग लगने के बाद काला धुंआ दूर-दूर तक फैल गया। जानकारी अनुसार आग पहले सूखी घास में लगी थी, जो धीरे-धीरे फैलते हुए कार पार्किंग तक पहुंच गई। तेज हवा चलने की वजह से आग बुझाने में परेशानी हुई। जहां आग लगी है वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर रनवे है। जानकारी अनुसार इस हादसे में 300 गाड़ियां जल चुकी हैं।
पहले भी हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले 19 फरवरी को ‘एयरो इंडिया 2019’ के लिए प्रैक्टिस के दौरान दो विमान टकरा गए थे। हादसे में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक पायलट साहिल गांधी की मौत हो गई थी।