चैतन्य भारत न्यूज
आगरा. आगरा के महताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल निहारना अब महंगा हो गया है। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार (6 दिसंबर) से नई दरें लागू होने के बाद अब सैलानियों को 50 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 200 रुपए का प्रवेश टिकट लेना होगा। वहीं चांदनी रात में देशी पर्यटकों को 200 रुपए और विदेशियों को 500 रुपए का टिकट लेना पड़ेगा।
बता दें ताज व्यू का सामान्य दिनों में समय दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक और चांदनी रात में अपराह्न 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक होगा। गौरतलब है कि महताब बाग से 20 दिन पहले शुरू हुए ताज व्यू के लिए अभी तक 20 रुपए का टिकट था।
मंडलायुक्त अनिल कुमार ने आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को 15 नवंबर से शुरू हुए ताज व्यू प्वाइंट पर प्रवेश करने वालों की समीक्षा करते हुए इसकी प्रवेश टिकट दर बढ़ाने के लिए निर्देश दिए थे। इसके अलावा लाल किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारकों की टिकट दरें भी 1 जनवरी 2020 से बढ़ सकती हैं। इसकी तैयारी चल रही है। एडीए ने पथकर बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
खबरों के मुताबिक, 2016-17 में 61.77 लाख पर्यटकों से 55.09 करोड़ रुपए की कमाई हुई। वहीं, 2017-18 में 65.65 लाख पर्यटकों से 58.76 करोड़ की कमाई हुई। 2018-19 में कुल 70.9 लाख टिकट बिके और इससे 86.48 करोड़ की कमाई हुई।