चैतन्य भारत न्यूज
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम अधिकारी की पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार हुए भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में शहरभर में पोस्टर लगे हुए हैं। इन पोस्टरों में आकाश की तस्वीर छपी है और उसके नीचे लिखा है- ‘सैल्यूट आकाश जी।’ सुबह जैसे ही लोगों की इन पोस्टरों पर नजर पड़ी तो उन्होंने नगर निगम को इसकी सूचना दी। इसके बाद नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी पोस्टरों को हटावा दिया।
Madhya Pradesh: Indore Municipal Corporation removes posters of BJP MLA Akash Vijayvargiya. pic.twitter.com/QDcj5NmgQZ
— ANI (@ANI) June 28, 2019
बता दें कोर्ट ने आकाश को 7 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इंदौर में शुक्रवार आकाश की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रदर्शन में इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ भी शामिल हुईं। बता दें इंदौर नगर निगम की मुखिया मालिनी गौड़ ही है और नगर निगम के अधिकारी की पिटाई के कारण ही आकाश की गिरफ्तारी हुई है। राजबाड़ा, रीगल चौराहा, एमजी रोड समेत और भी कई जगह पर आकाश के समर्थन में पोस्टर लगे हुए थे। हालांकि, यह पोस्टर किसने लगवाए इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
गुरुवार को आकाश की ओर से अपर सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की गई थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि, मंत्री और विधायकों से जुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में एक कोर्ट निर्धारित कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, आकाश के वकील ने भोपाल की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। कोर्ट ने इंदौर से केस डायरी बुलाई है और अब जमानत अर्जी पर कल यानी 29 जून को सुनवाई होगी।