चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक अनोखे तोहफे की तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है। यह अनोखा तोहफा उन्हें उनके पति अक्षय कुमार ने दिया है।
दरअसल देशभर में प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार जा चुकी है। ऐसे में अक्षय ने ट्विंकल को प्याज के ईयररिंग्स गिफ्ट करके चौंका दिया। इन झुमकों की तस्वीर शेयर कर ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा कि, ‘कभी-कभी ये छोटी और साधारण चीजें भी आपका दिल जीत लेती हैं। मेरे पार्टनर ‘द कपिल शर्मा शो’ से वापस आए और कहा, ‘ये झुमके मैं करीना को दिखा रहा था, लेकिन मुझे लगा कि वो ज्यादा प्रभावित नहीं हुई होंगी, लेकिन मुझे लगा कि तुम्हें ये पसंद आएंगे, इसलिए मैं ये तुम्हारे लिए लाया हूं।’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि भारत में प्याज के दाम इस कदर बढ़ गए है कि आम लोगों के खाने का जायका और बजट दोनों ही बिगाड़ दिया था। देश के कई हिस्सों में 200 से अधिक रुपए प्रति किलो तक प्याज बिका, लेकिन धीरे-धीरे अब इसका दाम गिरने लगा है।
View this post on Instagram
बात करें अक्षय के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही वह फिल्म ‘गुड़ न्यूज’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है।