चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी नंबर वन यानी अक्षय कुमार हर फिल्म में स्टंट सीन्स करके दर्शकों को चौंका देते हैं। अक्षय अपने सभी स्टंट खुद ही करते हैं। कई बार तो उनके स्टंट इतने खतरनाक होते हैं जिसे देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म के लिए एक और खतरनाक स्टंट किया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यकीनन इस स्टंट सीन को देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।
View this post on Instagram
अक्षय इन दिनों बैंकॉक में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के बीच हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं अक्षय हेलीकॉप्टर से लटकते हुए नजर आ रहे हैं जबकि, रोहित शेट्टी तेजी से बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं। इस खतरनाक स्टंट को देखने के बाद दर्शक हैरान हैं। अक्षय ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘संयोग से मैं हेलीकॉप्टर से लटका हूं… सूर्यवंशी के सेट पर शूटिंग का एक और दिन।’ अक्षय ने कैप्शन के जरिए फैंस से इस स्टंट को न करने की गुजारिश भी की है। उन्होंने लिखा कि, ‘कृपया खुद से इस तरह के स्टंट न करें, ये सभी स्टंट एक्सपर्ट के निर्देशन में किए गए हैं।’
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अक्षय की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीर पर कमेंट कर अक्षय की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें ‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ की चौथी फ्रेंचाइजी है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं। यह फिल्म 22 मई 2020 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़े…
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड की हुई एंट्री
सूर्यवंशी का पहला पोस्टर आया सामने, दमदार लुक में दिखे अक्षय