चैतन्य भारत न्यूज
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने रिलेशनशिप के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन दिनों दोनों वाराणसी में अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से समय निकालकर ये लव बर्ड्स काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
तस्वीर में आप देख सकते हैं रणबीर गले में माला और माथे पर टीका लगाए हुए हैं। वहीं आलिया पीले कलर का सूट पहने हुईं हैं जिसमें वह बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। रणबीर और आलिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
बता दें रणबीर और आलिया के अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी राय और विक्रम गोघले जैसे स्टार्स भी खास भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का काफी हिस्सा बुल्गारिया में भी शूट हुआ है। पिछले दिनों वाराणसी में फिल्म का लोगो रिलीज किया जा चुका है। ‘ब्रह्मास्त्र’ दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग इस साल दिसंबर में रिलीज होगा।