चैतन्य भारत न्यूज
कुछ समय पहले ही शॉपिंग एप मिंत्रा ने तीखी आलोचना झेलने के बाद अपना लोगो बदल लिया था। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) भी अपने लोगो को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अमेजन ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन ऐप के लोगो को बदल दिया है। दरअसल, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि अमेजन का लोगो देखकर ऐसा लगता है मानो जर्मनी का तानाशाह हिटलर स्माइल कर रहा हो।
बता दें अमेजन ने 25 जनवरी को ही लोगो को बदला था जिसके बाद से इसका खूब विरोध किया जा रहा था। अमेजन ने अपने ऐप के पुराने आइकन को बदल कर काफी स्टाइलिश लोगों में कनवर्ट कर दिया था। इसमें येलो बैकग्राउंड पर कंपनी का सिग्नेचर स्माइल और टॉप पर ब्लू कलर का टेप दिखाई दे रहा था जो कि एक डिलिवरी बॉक्स से मिलता जुलता था।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि नीले रंग का टेप उन्हें अजीबोगरीब तरीके से हिटलर की मूंछों की याद दिलाता है। इसके अलावा अमेजन का सिग्नेचर स्माइल ऐसा है जैसे हिटलर स्माइल कर रहा हो। कई यूजर्स की आपत्ति के बाद अमेजन ने अब अपने लोगो में बदलाव कर दिया है और नीले कलर की टेप को फोल्ड कर एक कॉर्नर में रखा है।
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स अब अमेजन के नए आइकन को लेकर भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने इस नए लोगो की तुलना एनिमेटेड टीवी सीरीज अवतार: द लास्ट एयरबेंडर के कैरेक्टर आंग से की है। आंग एक मॉन्क है और इस शो का ये किरदार इतना लोकप्रिय हुआ था कि वो वीडियो गेम्स और टीशर्ट्स पर नजर आ चुका है।