चैतन्य भारत न्यूज
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेजन पिछले 2 हफ्ते से जल रहा है। बता दें अमेजन दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील में स्थित है। वैसे तो इस विशाल जंगल में कई बार आग लग चुकी हैं लेकिन इस बार की घटना कुछ ज्यादा ही बड़ी है। ‘दुनिया के फेफड़े’ के नाम से प्रसिद्द इस जंगल की आग बुझने की जगह बढ़ती ही जा रही है। आग के कारण अमेजन, रोडांनिया और साओ पाओलो में अंधेरा छा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बॉलीवुड सेलेब्स ने मोर्चा उठाया और मीडिया से इस ओर ध्यान देने की गुजारिश की।
Our earth, our future
The source of 20% of world’s oxygen, “The lungs of the planet” the Amazon is burning !!#PrayforAmazonas pic.twitter.com/RYE0JR9H17— nefertari viviii (@novemberajax__) August 22, 2019
जानकारी के मुताबिक, आग के कारण ब्राजील का 2700 किमी क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस घटना के कारण पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है। अगर जल्द से जल्द आग नहीं बुझाई गई तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि अमेजन के जंगल दुनिया को 20 फीसदी ऑक्सीजन देते हैं। बावजूद इसके अंतरराष्ट्रीय मीडिया इस घटना पर ध्यान नहीं दे रही है।
It’s scary how bad the fire at the Amazon Rainforest is!! I can’t even begin to imagine the impact this will have on the world environment. It is truly saddening. #PrayforAmazonas
— Arjun Kapoor (@arjunk26) August 21, 2019
अर्जुन कपूर ने ट्वीट में लिखा है कि, “अमेजन रेनफॉरेस्ट में आग, ये बहुत ही भयावह खबर है। मैं ये सोच भी नहीं सकता कि इसका असर पूरी दुनिया के पर्यावरण पर क्या होगा। ये बहुत ही दुखद है। #PrayforAmazons”
View this post on Instagram
दिशा पाटनी ने आग की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘भयावह है अमेजन के जंगल में आग। प्लेनट में 20 प्रतिशत ऑक्सीजन यहां से क्रिेएट होती है। बीते 16 दिनों से यहां आग लगी हुई है। इस पर कोई मीडिया कवरेज नहीं हो रही है। क्यों?’
The ‘lungs of our planet’ are burning! The #AmazonRainforest is home to about 3 Mn species of plants & animals and 1 Mn indigenous people. It plays an important role in keeping the planet’s carbon dioxide levels in check. We won’t exist without it! #SaveTheAmazon #PrayforAmazonas https://t.co/9rKfTYXolL
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 22, 2019
इसी प्रकार आलिया भट्ट और दीया मिर्जा ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी है।
View this post on Instagram
बता दें ट्वीटर पर #PrayforAmazonas हैशटैग का ट्रेंड चल रहा है। इस हैशटैग को इस्तेमाल कर जनता सोशल मीडिया के जरिए मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रही है। दरअसल, यह आग अगस्त के पहले हफ्ते में ही लग गई थी लेकिन मीडिया ने इस खबर को कोई अहमियत नहीं दी। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए ब्राजील सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से भी यह अपील की जा रही है कि वह अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए कुछ करें।