चैतन्य भारत न्यूज
गुरुवार देर रात अमेरिका द्वारा की गई एयरस्ट्राइक में ईरान के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने के बाद दोनों देशों के बीच के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बता दें अमेरिका ने यह हवाई हमला इराक-ईरान बॉर्डर पर स्थित बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास किया था। इस हमले में कासिम सुलेमानी के अलावा इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत करीब आठ लोगों की मौत हुई थी। हमले के बाद बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने सभी नागरिकों को तुरंत ही इराक छोड़ने को कह दिया है।
अमेरिकी नागरिकों को दी इराक छोड़ने की सलाह
बिगड़ते हालातों को देखते हुए बगदाद में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार दोपहर को एक प्रेस रिलीज जारी की। इसमें उन्होंने इराक और उसके आसपास रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों को तुरंत अमेरिका लौटने की सलाह दी है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, ‘सभी नागरिक तुरंत यहां से निकलें, फिर चाहे वो अमेरिका लौटना हो या किसी और देश जाना हो।’ साथ ही अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को तीन बातों का खासतौर से ध्यान रखने को कहा है, जो इस प्रकार हैं-
- इराक में ट्रैवल ना करें।
- अमेरिकी दूतावास के पास ना जाएं।
- हर छोटी-बड़ी खबरों पर ध्यान जरूर रखें।
ईरानी राष्ट्रपति ने दी अमेरिका को चेतावनी
दूसरी ओर इस हमले के बाद ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने ट्वीट कर अमेरिका को चेतावनी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘जनरल कासिम सुलेमानी ने उग्रवाद के खिलाफ जो लड़ाई का झंडा उठाया था, उसे बुलंद ही रखा जाएगा। अमेरिका के द्वारा जो ज्यादतियां की जा रही हैं, उसका बदला जरूर लिया जाएगा।’
The flag of General Soleimani in defense of the country’s territorial integrity and the fight against terrorism and extremism in the region will be raised, and the path of resistance to US excesses will continue. The great nation of Iran will take revenge for this heinous crime.
— Hassan Rouhani (@HassanRouhani) January 3, 2020
ट्रंप ने दिया था हमले का आदेश
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने यह हमला किया है। हमला उस समय हुआ जब कासिम सुलेमानी और उनके साथी गाड़ी से जा रहे थे। तभी अमेरिकी सेना द्वारा ड्रोन से गाड़ियों को उड़ा दिया गया। अपने कमांडर की मौत हो जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयोतुल्लाह खमनेई ने इस हमले के जिम्मेदार लोगों से बदला लेने का ऐलान कर दिया है। जबकि अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने अपने बयान में कहा कि, ‘ये हमला विदेशों में रह रहे अमेरिका नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ईरान के हमलों को रोकने के लिए किया गया है।’
ये भी पढ़े…
अमेरिका ने लिया बदला, देर रात बगदाद में मिसाइलें दागकर मिलिट्री जनरल सुलेमानी समेत 8 को मारा
बगदादी के खात्मे के बाद उसकी बहन को किया गिरफ्तार, सीरिया में कंटेनर में छुपी थी
अमेरिका ने जारी किया बगदादी के ठिकाने पर हमले का वीडियो, देखें कैसे थे वो आखिरी पल
अमेरिकी ऑपरेशन से पहले बगदादी के अंतर्वस्त्र चुरा ले गए थे कुर्द लड़ाके, डीएनए टेस्ट के बाद हुई शव की पुष्टि
मारा गया बगदादी, अमेरिकी कमांडो ने 15 मिनट में ऐसे निपटाया, जानिए पूरी कहानी