चैतन्य भारत न्यूज
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर पिछले कई महीनों से सियासी खींचतान चल रही है। 3 नवंबर को ही यह तय हो गया था कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन ही होंगे। वहीं जिद्दी डोनाल्ड ट्रंप फिर भी हार मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने हिंसा की धमकियां भी दीं। अब ट्रंप के समर्थक हिंसक हो गए। वाशिंगटन की हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
As a result of the unprecedented and ongoing violent situation in Washington, D.C., we have required the removal of three @realDonaldTrump Tweets that were posted earlier today for repeated and severe violations of our Civic Integrity policy. https://t.co/k6OkjNG3bM
— Twitter Safety (@TwitterSafety) January 7, 2021
अकाउंट हमेशा के लिए बंद करने की चेतावनी
यूएस कैपिटल बिल्डिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हिंसक उत्पात के बाद कई सांसद और संगठन ट्रंप को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। हिंसा के बीच ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ट्रंप के अकाउंट ब्लॉक कर दिए। ट्विटर ने तो चेतावनी दी कि ट्रंप ने भविष्य में नियम तोड़े तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है। इन सोशल मीडिया साइट्स ने ट्रंप के एक वीडियो को विवादित बताया। ट्विटर ने ट्रंप के विवादित बयानों से जुड़े 3 ट्वीट हटा दिए। ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का वीडियो हटा दिया। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट (इंटेग्रिटी) गुए रोजेन ने कहा कि यह इमरजेंसी है, ट्रंप के वीडियो से हिंसा और भड़क सकती है।
.@SpeakerPelosi once referred to the Hong Kong riots as “a beautiful sight to behold” — it remains yet to be seen whether she will say the same about the recent developments in Capitol Hill. pic.twitter.com/91iXDzYpcO
— Global Times (@globaltimesnews) January 7, 2021
ट्रंप ने कहा था- चुनाव में धोखा हुआ
कैपिटल हिल में हिंसा के बाद ट्रंप ने ट्विटर पर 1 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे अपने समर्थकों से कह रहे थे कि- ‘मैं जानता हूं आप दुखी हैं। हमसे चुनाव छीन लिया गया। इस बार चुनाव में धोखा हुआ, लेकिन हम उन लोगों के हाथों में नहीं खेल सकते। हमें शांति रखनी है, आप घरों को लौट जाइए।’