चैतन्य भारत न्यूज
गांधीनगर. लोकसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से अपना नामांकन भरेंगे। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह आज विजय मुहूर्त में 12 बजकर 39 मिनट पर गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय में नामांकन भरेंगे। नामांकन से पहले अमित शाह ने अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आडवाणी जी की विरासत को बढ़ाने की कोशिश करूंगा।’ बता दें अमित शाह के साथ-साथ इस जनसभा को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने भी संबोधित किया।
Gujarat: Bharatiya Janata Party (BJP) President Amit Shah holds a road show in Ahmedabad. pic.twitter.com/T42WkCPz9i
— ANI (@ANI) March 30, 2019
आज विशेष मुहूर्त में नामांकन भरेंगे अमित शाह, करेंगे चार किमी लंबा रोड शो
अमित शाह को याद आए 1982 के दिन
जनसभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह का चार किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो शुरू हो गया है। यह रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू हुआ है जो कि घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर जाकर संपन्न होगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा कि, ‘आज गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जा रहा हूं। मुझे आज 1982 के दिन याद आ रहे हैं। जब मैं यहां के एक छोटे से बूथ का बूथ अध्यक्ष था।’
Ahmedabad: Union Ministers Rajnath Singh, Nitin Gadkari, Piyush Goyal, Ram Vilas Pasawn, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray, Shiromani Akali Dal leader Parkash Singh Badal & others at ‘Vijay Sankalp Sabha’, ahead of Amit Shah’s filing of nomination from Gandhinagar LS constituency. pic.twitter.com/9MyZFMprwE
— ANI (@ANI) March 30, 2019
देश को सुरक्षा मोदी सरकार दे सकती है
अमित शाह ने आगे कहा कि, ‘गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी जी सांसद रहे। मेरा सौभाग्य है कि भाजपा मुझे यहीं से सांसद बनाने जा रही है। भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है। दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है। आज देश के सामने सवाल है कि देश को सुरक्षा कौन दे सकता है? देश को सुरक्षा सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी और एनडीए की सरकार दे सकती है।’
पीएम मोदी ट्वीटर पर हुए ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’, अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने भी बदला नाम