चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को उनके फैंस ‘बिग बी’ के नाम से भी पुकारते हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अमिताभ ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
With due apologies to @SrBachchan there is only one ‘Big B’ this week…and that’s the Big Budget… https://t.co/DUD6oYTHw8
— anand mahindra (@anandmahindra) July 1, 2019
इस पोस्ट में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अमिताभ को बिग बी मानने से इनकार कर दिया है। यही वजह है कि बिग बी का यह पोस्ट लगातार वायरल हो रहा है। दरअसल, 5 जुलाई को आम बजट पेश होना है और ऐसे में आनंद्र महिंद्रा ने बिग बी की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि, ‘अमिताभ बच्चन मैं आपसे माफी मंगाता हूं कि, इस हफ्ते केवल एक ही ‘बिग बी’ है और वह है बिग बजट। ‘
HAHAHA .. @anandmahindra .. ‘BIG B’ is a media created epithet, one that I have never subscribed to 🙏 .. the ‘BIG B’ this week that you mention, will create media .. that many shall subscribe to 😜 https://t.co/W5q0UQSJsb
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 1, 2019
वहीं अमिताभ ने हंसते हुए आनंद्र महिंद्रा के पोस्ट का जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘आनंद महिंद्रा.. ‘बिग बी’ मीडिया द्वारा रची गई एक उपाधि है, जिसे मैंने कभी स्वीकार ही नहीं किया। ‘बिग बी’ जिसका जिक्र आपने किया है, वह मीडिया को बनाएगा, जिसे कई लोग सब्सक्राइब करेंगे’। अमिताभ और आनंद महिंद्रा की यही हंसी-मजाक की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
बात करें अमिताभ के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘झुंड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ में उनके साथ रणबीर कपूर और और अलिया भट्ट भी नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े…