चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 19 अगस्त को रात 9 बजे इस शो का आगाज हुआ। इसी बीच उन्होंने ऐसा खुलासा किया जिसने फैंस को परेशान कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके लीवर का 75 प्रतिशत हिस्सा खराब हो चुका है।
हाल ही में अमिताभ एक कार्यक्रम में बतौर मेहमान शामिल हुए थे। इस दौरान अमिताभ ने कहा कि, ‘मुझे यह कहते हुए बुरा नहीं लगता कि मैं ट्यूबरकोलोसिस (टीबी) और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हूं। मेरे लिवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब है और मैं 25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं।’
उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि, ‘टीबी जैसी बीमारियों का इलाज होता है। मुझे 8 साल तक नहीं पता था कि मैं टीबी से पीड़ित हूं। जो मेरे साथ हुआ, वो किसी के साथ ना हो। अगर आप जांच कराने के लिए तैयार नहीं है तो आपको कुछ भी पता नहीं चलेगा, ना ही इसका इलाज हो पाएगा।’
वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अमिताभ और चिरंजीवी स्टारर फिल्म ‘सेरा नरसिंहा रेड्डी’ का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में महानायक के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा अमिताभ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आने वाले हैं। वहीं इस साल दिसंबर में उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला भाग भी रिलीज होने वाला है।