चैतन्य भारत न्यूज
टेलीविजन के चर्चित शो बिग बॉस में नजर आए भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं। अनूप ने दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी को फीमेल गुरु दत्त कहा है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल 1 अगस्त को मीना कुमारी की बर्थ एनिवर्सरी थी और इस खास मौके पर उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘फीमेल गुरु दत्त को याद कर रहा हूं, मीना कुमारी ने इस इंडस्ट्री के लिए अनूठा योगदान दिया था।’
Remembering the Female Guru Dutt, #MeenaKumari ji for her exceptional contribution to this Industry today. #birthannivarsary #tragedyqueen #pakeezah pic.twitter.com/0h9cPIrr5j
— Anup Jalota (@anupjalota) August 1, 2019
अनूप का यह ट्वीट कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि ‘वह फीमेल गुरु दत्त क्यों हैं? वह अपनी उपलब्धियों के लिए याद की जाती हैं और उन्हें याद करने के लिए एक पुरुष के नाम के साथ जोड़ा जाना ठीक नहीं है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जैसे तुम मेल अनुराधा पौडवाल हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘यार क्या मतलब है? वह इंडस्ट्री में अब तक का सबसे बड़ा नाम हैं और तुम उन्हें बस एक फीमेल वर्जन कहकर पुकार रहे हो?’
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, ‘शुक्र है कि तुमने बेगम अख्तर को मेल अनूप जलोटा नहीं कहा।’ हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब अनोप अपने बयान को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आए हो। इससे पहले भी वह कई बार अपने विवादित बयान से सुर्खियों में रह चुके हैं। बता दें अनूप ने ‘बिग बॉस सीजन 12’ में जसलीन के साथ एंट्री की थी। इस दौरान वह जसलीन के साथ अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि घर से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को सिरे से नकार दिया और इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताया था।