चैतन्य भारत न्यूज
अप्रैल माह की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ हिंदू धर्म के पर्व व त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इन त्योहारों में राम नवमी, नवरात्रि का समापन, हनुमान जयंती, अक्षय तृतीय जैसे अन्य बड़े त्योहार भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इस माह में कौन-कौन से प्रमुख तीज-त्योहार आने वाले हैं।
अप्रैल माह के व्रत और पर्व
- 2 अप्रैल 2020 राम नवमी
- 3 अप्रैल 2020 चैत्र नवरात्रि पारणा
- 4 अप्रैल 2020 कामदा एकादशी
- 5 अप्रैल 2020 प्रदोष व्रत (शुक्ल)
- 8 अप्रैल 2020 हनुमान जयंती
- 8 अप्रैल 2020 चैत्र पूर्णिमा व्रत
- 11 अप्रैल 2020 संकष्टी चतुर्थी
- 13 अप्रैल 2020 बैसाखी
- 13 अप्रैल 2020 मेष संक्रांति
- 18 अप्रैल 2020 वरुथिनी एकादशी
- 20 अप्रैल 2020 प्रदोष व्रत (कृष्ण)
- 21 अप्रैल 2020 मासिक शिवरात्रि
- 22 अप्रैल 2020 वैशाख अमावस्या