चैतन्य भारत न्यूज
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। जेटली लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जेटली के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया।
With the demise of Arun Jaitley Ji, I have lost a valued friend, whom I have had the honour of knowing for decades. His insight on issues and nuanced understanding of matters had very few parallels. He lived well, leaving us all with innumerable happy memories. We will miss him!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
प्रधानमंत्री मोदी इस समय विदेश दौरे पर हैं। उन्होंने जेटली के निधन की खबर मिलते ही संयुक्त अरब अमीरात से उनके परिवार से बात की। पीएम मोदी ने जेटली की पत्नी और उनके बेटे से बात कर संवेदना जाहिर की। इस दौरान जेटली के परिवार ने पीएम मोदी से अपील की है कि वे अपना विदेश दौरा रद्द न करें।
अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।
उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
गृहमंत्री अमित शाह भी दौरा रद्द कर हैदराबाद से वापस लौट रहे हैं। शाह ने ट्वीटर के माध्यम से जेटली के निधन पर शोक व्यक्त कर इसे अपनी निजी क्षति बताई है।
श्री अरुण जेटली, कठिन से कठिन कार्य को शांति, धैर्य और गहरी समझदारी के साथ पूरा करने का अद्भुत सामर्थ्य रखते थे।
उनका देहावसान हमारे सार्वजनिक जीवन और बौद्धिक क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति मेरी गहन शोक संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि, ‘श्री अरुण जेटली के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने साहस और गरिमा के साथ लंबी बीमारी से जंग लड़ी। एक प्रतिभाशाली वकील, अनुभवी सांसद और प्रतिष्ठित मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में बड़ा योगदान दिया।’
Jaitleyji will always be remembered for pulling the economy out of the gloom and putting it back on the right track.
The BJP will miss Arunji’s presence. I extend my heartfelt condolences to his bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि, ‘जेटली जी को हमेशा अर्थव्यवस्था को संकट से निकाने और पटरी पर लाने के लिए याद किया जाएगा। बीजेपी को अरुण जी की कमी खलेगी। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
Untimely demise of former FM and senior leader Sh Arun Jaitley ji is a huge loss to the nation. A legal luminary and an experienced political leader known for his governance skills will be missed by the country. Thoughts and prayers with his family in this moment of grief. RIP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 24, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, ‘पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली का असमय निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। एक दिग्गज वकील और अपने सुशासन के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ राजनेता को देश याद करेगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’
We are deeply saddened to hear the passing of Shri Arun Jaitley. Our condolences to his family. Our thoughts and prayers are with them in this time of grief. pic.twitter.com/7Tk5pf9edw
— Congress (@INCIndia) August 24, 2019
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के जरिए श्रद्धांजलि व्यक्त की है और कहा, ‘हम श्री अरुण जेटली के निधन से बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’