चैतन्य भारत न्यूज
हैदराबाद में निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मल्काजगीरी में रोड शो किया था। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखने की बात कही थी। सीएम योगी के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि, ‘योगी आदित्यनाथ की नस्लें तबाह हो जाएंगी पर हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा।’
योगी आदित्यनाथ ने रोड शो के दौरान कहा कि, ‘हम सबको यह तय करना है कि एक परिवार और मित्र मंडली को लूट खसोट की आजादी देनी है या फिर हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर विकास की नई बुलंदियों पर ले जाना है। मित्रों ये आपको तय करना है।’ इसके बाद ओवैसी ने चुनाव प्रचार कार्यक्रम में अपने समर्थकों से कहा, ‘अब चुनाव हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है। अगर तुम हैदराबाद का नाम नहीं बदलाना चाहते तो मजलिस के लिए वोट करो।’
ओवैसी ने कहा, ‘वे (भाजपा) नाम बदलना चाहते हैं। तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नहीं। यूपी के सीएम से उन्होंने पूछा कि क्या आपने नाम बदलने का ठेका लिया है।’ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘इस चुनाव में उन्होंने इतने लोगों को बुला लिया है, अब केवल डोनाल्ड ट्रंप का पहुंचना बाकी है। वो भी आ जाएं तो भी कुछ नहीं हो सकता यहां। क्योंकि उसका भी हाथ थामे पीएम मोदी नजर आये थे और कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार लेकिन हुआ क्या वो भी गड्ढे में गिर गया।’ ओवैसी ने कहा, ‘ये लोग लाख जिन्ना जिन्ना रट लें। हमने जिन्ना की मोहब्बत को ठुकराने का काम किया। जो रजाकार थे पाकिस्तान चले गए और जो वफादार थे वो हैदराबाद में रहने लगे। ‘