चैतन्य भारत न्यूज
लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। असम पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड (Assam Police Forest Guard Recruitment 2020) के पदों पर सैकड़ों की संख्या में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 60,500 रुपए प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी।
आवेदन की अंतिम तारीख
असम पुलिस ने 451 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 10 जून 2020 से लेकर 30 जून 2020 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस नौकरी के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष तक तय की गई है। आयु की गिनती 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी।
पे स्केल
असम पुलिस द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। यानी उम्मीदवार बिना फीस दिए नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 14000 रुपए से 60500 रुपए प्रति माह तक होगा। इन्हें 5600 के ग्रेड पे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्रप्थ संस्थान से 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार के पास होम गार्ड्स ट्रेनिंग सर्टिफिकेट या एनसीसी का ‘ए’ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार असम पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर http://slprbassam.in/ या http://assampolice.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।