चैतन्य भारत न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले दिनों ऐतिहासिक फैसला लिया। बीते सोमवार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर राज्य में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। इस बड़े फैसले के बाद लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है, अब दोनों अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश रहेंगे। बता दें देश में जहां लोग सरकार के इस फैसले का दिल से स्वागत कर रहे हैं तो वहीं कई पाकिस्तानी सेलिब्रेटिज ने भारत के इस कदम का विरोध किया है। अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का नाम भी शामिल हो गया है।
आतिफ ने फेसबुक पर लिखा कि, ‘आप सबके साथ यह बड़ी खबर शेयर कर खुशी हो रही है। मैं जल्द ही अपनी जिंदगी की सबसे अहम यात्रा के लिए रवाना हो जाऊंगा। हज पर जाने से पहले मैं आप सभी से माफी मांगता हूं फिर आप मेरे फैंस हों, परिवार हो या दोस्त। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया हो तो माफी चाहता हूं। मुझे दुआओं में याद रखें।’ इसके अलावा आतिफ ने लिखा कि, ‘कश्मीरियों के खिलाफ हो रही हिंसा और अत्याचार की मैं निंदा करता हूं। अल्लाह कश्मीर के और दुनिया भर के मासूमों पर आशीर्वाद बनाए रखे।’
View this post on Instagram
आतिफ की पोस्ट की आखिरी लाइन को लेकर भारतीय यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि- भारत के टुकड़ों पर पलने वाले आतिफ ने अपना असली रंग दिखा दिया है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘अल्लाह आपको खुश रखे। लेकिन आप यह न भूलें कि भारतीय जनता ने आपको प्यार और सम्मान दिया, यह जानते हुए कि आप पाकिस्तानी हैं।’
View this post on Instagram
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि ‘आप कश्मीर की चिंता ना करें, अपने देश के बारे में सोचें आपके प्रधानमंत्री भीख मांगने जा रहे हैं।’ गौरतलब है कि, आतिफ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं उनकी हिंदुस्तान में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।