चैतन्य भारत न्यूज
सुपरहीरोज फिल्म ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ दुनियाभर में तहलका मचा रही है। ये फिल्म रोजाना नए-नए रिकार्ड्स अपने नाम कर रही है। भारत में ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ चार भाषाओं में रिलीज हुई है। ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ के हिंदी वर्जन ने भारत में एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। कमाई के मामले में तो इस हॉलीवुड फिल्म ने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली-2’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ ने सात दिन में 260.40 करोड़ रुपए कमाए हैं। भारत में किसी भी हिंदी फिल्म ने अब तक एक हफ्ते में इतनी कमाई नहीं की है। एवेंजर्स से पहले ये रिकॉर्ड प्रभास स्टारर फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन के नाम दर्ज था। सूत्रों के मुताबिक, बाहुबली-2 ने एक हफ्ते में 247 करोड़ की कमाई की थी।
एक हफ्ते में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में तीसरा नाम है सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का जिसने 229.16 करोड़ कमाए थे। चौथे स्थान पर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 206.04 करोड़, पांचवे स्थान पर फिल्म ‘संजू’ 202.51 करोड़ और छठे स्थान पर फिल्म ‘दंगल’ 197.54 करोड़ का नाम है। गौरतलब है कि, ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 53.60 करोड़, शनिवार को 52.20 करोड़, रविवार को 52.85 करोड़, सोमवार को 31.05 करोड़, मंगलवार को 26.10 करोड़, बुधवार को 28.50 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ कमाए थे।