चैतन्य भारत न्यूज
अयोध्या. श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर का नया डिजाइन सामने आ गया है। राम मंदिर के मुख्य आर्किटेक्ट निखिल सोमपुरा ने न्यूज चैनल आजतक को मंदिर का डिजाइन बताया। इस नए डिजाइन में आप भव्य राम मंदिर को देख सकते हैं। नए डिजाइन की तस्वीरों में मंदिर का बेहद ऊंचा शिखर नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर अब दो नहीं बल्कि तीन मंजिला होगा, जिसकी ऊंचाई 161 फीट, चौड़ाई 235 फीट और लंबाई 360 फीट होगी। मंदिर में पहले तीन शिखर बनने वाले थे। लेकिन अब साइड की तरफ दो और आगे की तरफ एक और शिखर बनेगा, जिसे मिलाकर अब मंदिर में पांच शिखर होंगे।
पहले राम मंदिर की ऊंचाई 128 फीट थी, जो अब 161 फीट हो गई है। मंदिर में कुल 318 खंभे होंगे। हर मंजिल पर 106 खंभे बनाए जाएंगे। राम लला का मंदिर जमीन से 17 फीट की ऊंचाई पर होगा। दूसरी मंजिल पर राम दरबार होगा। करीब 69 एकड़ भूमि पर पांच शिखर वाला मंदिर दुनिया में कहीं नहीं है। बता दें राम मंदिर का पहला डिजाइन साल 1985-86 में बनाया गया था। उस समय श्रद्धालओं की भीड़ को देखते हुए डिजाइन को तैयार किया गया था, लेकिन अब श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा बढ़ गई है जिसे देखते हुए मंदिर के डिजाइन में बदलाव किया गया है।