चैतन्य भारत न्यूज
साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने आने वाले त्योहार के कारण बैंक 8 दिन बंद रहेंगे। आप भी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देखकर अपने जरुरी काम पहले ही निपटा लें, जिससे किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
- दिसंबर महीने के पहले दिन यानी आज रविवार के कारण बैंक बंद है।
- इस महीने में 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को भी रविवार है, जिसके कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।
- 14 दिसंबर (दूसरा शनिवार) और 28 दिसंबर (चौथा शनिवार) है, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है।
- पूरे देश के बैंकों में 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। वहीं पूर्वोत्तर के कुछ राज्योंं में 24 और 26 दिसंबर को बैंक में काम नहीं होगा। बता दें पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में तीन दिन क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है। इस कारण बैंकों की छुट्टी रहती है।
- गोवा में 19 दिसंबर को लिबरेशन डे के कारण बैंकों का अवकाश रहेंगा।
बैंकों की छुट्टियों की जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://www.rbi.org.in/ पर जाकर अपने राज्य के हिसाब से छुट्टियों को देखकर अलर्ट हो सकते हैं।