चैतन्य भारत न्यूज
यदि आप भी बैंक में जॉब करना चाहते हैं और पिछले काफी समय से किसी अच्छी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में हाल ही में भर्तियां निकाली गई हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्मार्ट सिटीज क्षेत्र में डिजिटल बैंकिंग में अनुभव रखने वाले युवाओं के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर और प्रोजेक्ट एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में-
पदों का नाम एवं संख्या
- प्रोजेक्ट मैनेजर – 01 पद
- प्रोजेक्ट एसोसिएट – 01 पद
शैक्षणिक योग्यता
- बैंक ऑफ बड़ौदा इस भर्ती के तहत प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशंस में 4 वर्षीय फुल टाइम इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही 7 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
- प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से उपरोक्त विषयों में 4 वर्षीय फुल टाइम इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में 4 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
उम्र सीमा
- प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 28 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
- प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 26 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा फीस के तौर पर 600 रुपए जमा करने होंगे।
- एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना है।
- आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग, लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू/ ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तय तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आवेदन की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2020 है।