चैतन्य भारत न्यूज
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अपनी मरी हुई बच्ची को दफनाने गए एक व्यक्ति को शमशान में गड्ढा खोदते वक्त जमीन में दबे घड़े में एक जिंदा नवजात बच्ची मिली। बच्ची को भगवान का तोहफा मानते हुए वह शख्स उसे अपने घर ले आया। इसी बीच बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा ने इस बच्ची के लालन-पालन का खर्च उठाने का ऐलान किया है।
बता दें राजेश मिश्रा वहीं हैं जो कुछ दिन पहले अपनी बेटी साक्षी मिश्रा को लेकर चर्चा में आए थे। साक्षी ने गैर बिरादरी के युवक से शादी कर ली थी जिसका मामला मीडिया में जोरों-शोरों से उठा था। साक्षी के लव मैरिज करने के बाद राजेश काफी दुखी थे। इस दुख से उभरने के लिए उन्होंने मंगलवार को इस नवजात बच्ची को गोद लिया है। उन्होने बच्ची को सीता नाम दिया है और अब वे बच्ची की शिक्षा-दीक्षा से लेकर पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे।
मृत बच्ची को दफनाते वक्त मिली ‘सीता’
बता दें बरेली जिले में एक महिला ने समय से पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया जिसने इस दुनिया में आने के थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया। अपनी मरी हुई बच्ची को दफनाने गए परिवार को शमशान में गड्ढा खोदते वक्त जमीन में दबे घड़े में एक जिंदा नवजात बच्ची मिली।
शोकाकुल परिवार ने इसे ईश्वर का चमत्कार मानते हुए फौरन उस बच्ची को वहां से निकाला और उसे लेकर अस्पताल की तरफ दौड़ गए। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत शुक्ला ने बताया कि, बच्ची की हालत में सुधार है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिंदा बच्ची को दफनाने का अमानवीय कृत्य करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।