चैतन्य भारत न्यूज
इस बार मॉनसून का असली मजा लेना है, तो तैयार हो जाइए हिमाचल की खूबसूरत वादियों के नजारे देखने के लिए। दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं हिमाचल की कुछ अनोखी जगहों के बारे में जहां जाने के बाद आप जन्नत जैसा महसूस करेंगे। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो जगहें।
खीरगंगा
खीरगंगा समुद्र से 2960 मी ऊंचाई पर हिमाचल के पार्वती घाटी में बसा एक छोटा-सा ट्रैक है। यहां पर आपको 10 किमी लंबा ट्रैक का रास्ता चलना पड़ेगा। ट्रैकिंग और एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह जगह सबसे बेहतरीन है।
गर्म पानी का कुंड
ट्रैक के रास्ते को पार करने के बाद यहां पर गर्म पानी का कुंड बना है। कहते हैं कि सतयुग के समय में यहां पर खीर बहती थी लेकिन कलयुग में इस खीर को लेकर युद्ध न हो इसलिए परशुराम ने इस खीर को पानी में बदल दिया था। आज भी इस कुंड में कुछ मलाई जैसे टुकड़े नजर आते हैं। सर्दियों में यहां पहाड़ बर्फ से ढक जाते हैं, लेकिन ये गरम पानी के कुंड ज्यों के त्यों रहते हैं और भरी सर्दी में इनमें नहाने का अलग ही अहसास होता है।
कार्तिकेय मंदिर
खीरगंगा में देखने के लिए बहुत सुंदर नजारे हैं। यहीं पर पास में ही पार्वती मां के बड़े पुत्र कार्तिकेय भगवान की गुफा बनी हुई है। कहते हैं कि इस गुफा में भगवान कार्तिकेय ने तपस्या की थी। यहां पर हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। खास बात यह है कि इस जगह को देखने के लिए बहुत से इजरायली पर्यटक आते हैं।