चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में क्रांतिकारी और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है। इस पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘बीजेपी/एनडीए भारत रत्न, सावरकर को ही क्यों देना चाहती है? गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को क्यों नहीं?’
मनीष तिवारी ने कहा कि, ‘बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर इस मुद्दे पर गंभीरता से सोचना चाहिए।’ नागपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तिवारी ने कहा कि, ‘महात्मा गांधी की हत्या के मामले में सावरकर पर आरोप लगे थे। उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई थी लेकिन बाद में वह बरी हो गए। लेकिन नाथूराम गोडसे को दोषी पाया गया और फांसी दी गई। ऐसे में अगर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आप उनकी स्मृातियों को मिटाना चाहते हैं तो फिर खुलेआम पूरी तरह से ये काम कीजिए। अगर यह सब सही है तो सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है कि वे किस रास्ते पर जा रहे हैं।’
बता दें बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए 19वीं सदी के समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ ही वीर सावरकर को भी भारत रत्न देने की मांग की थी। जब कांग्रेस ने सावरकर को भारत रत्न देने की मांग पर सवाल उठाए तो बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसके लिए कांग्रेस पर हमला बोला था। सम्मलेन में इस बारे में पूछने पर तिवारी ने बीजेपी पर पटलवार किया।