चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ का जल्द ही दूसरा पार्ट आने वाला है। लेकिन इस बार फिल्म में अक्षय नहीं बल्कि हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है जिसमें कार्तिक का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है।
View this post on Instagram
‘भूल भुलैया-2’ के पोस्टर में कार्तिक के लुक को देखकर आपको अक्षय की याद आ जाएगी। इस लुक में कार्तिक बिलकुल अक्षय की तरह ही लग रहे हैं। ‘भूल भुलैया-2’ के पोस्टर में आप देख सकते हैं कार्तिक ने पीले रंग की धोती और कुर्ता पहन रखा है। इसके साथ उन्होंने अपने हाथ में रुद्राक्ष की माला पकड़ी हुई है और काला चश्मा भी लगाया हुआ है। सोशल मीडिया पर कार्तिक के लुक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस को भी उनका ये जबरदस्त लुक बहुत पसंद आया।
View this post on Instagram
वैसे कार्तिक के लुक को देखकर दर्शकों का फिल्म देखने का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया होगा। फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। ‘भूल भुलैया-2’ अगले साल 31 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कार्तिक जल्द ही ‘पति पत्नी और वो’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘लव आजकल 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram