चैतन्य भारत न्यूज
टेलीविजन का मशहूर शो ‘बिग बॉस 13’ का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार शो में बहुत कुछ नया होने वाला है। वहीं इस सीजन के लॉन्च को लेकर भी बड़ी तैयारियां की जा रही हैं। बिग बॉस सीजन- 13 की शुरुआत 29 सितंबर से होने वाली है।
इस सीजन के कई कंटेस्टेंट के नाम फाइनल हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का नाम भी जुड़ चुका है। बिग बॉस के घर में एंट्री को लेकर वाजिद के नाम का खुलासा मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और फराह खान के शो से जुड़े एक प्रोमो से हुआ है।
दरअसल नेहा और फराह ने ही दर्शकों से वाजिद को बतौर ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट इंट्रोड्यूस कराया। बता दें वाजिद खान कई फिल्मों में सुपरहिट गाने दे चुके हैं। वह कई सिंगिंग रियलिटी शो के जज भी रह चुके हैं। वह सलमान की फिल्म ‘तुमको ना भूल पाएंगे’,’तेरे नाम’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘गर्व’, ‘पार्टनर’, ‘हेलो’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘वांटेड’ में संगीत दें चुकें हैं।
खबरों के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में सिर्फ सेलिब्रिटी ही नजर आएंगे। बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट लिस्ट में अब तक देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, अबू मलिक, शहनाज गिल, शेफाली बग्गा, अरहान खान, आरती सिंह, कोएना मित्रा और दलजीत कौर का नाम सामने आ चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये शो हमेशा की तरह 15 हफ्ते यानी 3 महीने चलेगा। इसका ग्रैंड फिनाले 4 जनवरी 2020 को होगा। इस बार शो का प्रमोशन करने सलमान के साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आने वाली हैं।