चैतन्य भारत न्यूज
पटना. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाके में सोमवार सुबह एक घर में बम विस्फोट हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। जिसमें एक वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है।
धमाका इतना जोरदार था कि दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। धमाके की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। सभी घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि इस मकान में एक किराएदार रहता था, जिसके बारे में मकान मालिक को भी कोई खास जानकारी नहीं थी। बम धमाके के बाद आसपास के लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
Bihar: Five people injured in an explosion at a house in Patna. Police say, “It seems a bomb that had been kept at this house exploded, damaging two houses. Injured people have been shifted to a hospital”. pic.twitter.com/b2EG4zDgIt
— ANI (@ANI) February 10, 2020
जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट सालिम अहरा इलाके में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस घर में बम रखा गया था। विस्फोट को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सालिम अहरा इलाके में तैनात है। पुलिस ने विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है।