चैतन्य भारत न्यूज
कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। इस बार तीन चरण में चुनाव होंगे और दस नवंबर को नतीजे आएंगे। एक बार फिर मुकाबला नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए बनाम तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन के बीच है। चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी। प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे।
ये हैं गाइडलाइन्स-
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन ऑनलाइन दाखिल किए जाएंगे।
- चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कई नियमों का पालन भी करना होगा।
- इस बार उम्मीदवार सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
- उम्मीदवारों को नामांकन भी ऑनलाइन ही दाखिल करना होगा।
- डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं।
- प्रचार के दौरान किसी से हाथ मिलाने की इजाजत नहीं होगी।
- गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति होगी।
- फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, पीपीई किट्स का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया जाएगा।
- कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए वोटर रजिस्टर असाइन करने के लिए सभी मतदाताओं को हाथ के दस्ताने (ग्लव्स) प्रदान किए जाएंगे।
- मतदान के अंतिम समय में कोरोना पीड़ित अपना वोट डाल सकेंगे, जिनके लिए अलग व्यवस्था होगी।
- प्रचार मूल रूप से वर्चुअल ही होगा, लेकिन डीएम छोटी रैली की जगह और वक्त तय करेंगे।
- इस बार एक बूथ पर सिर्फ एक हजार ही मतदाता होंगे।
- इस बार चुनाव में 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी, 46 लाख मास्क का इस्तेमाल भी होगा। सात लाख हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही 6 लाख फेस शील्ड को उपयोग में लाया जाएगा।
- 18 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर हैं, इनमें से 16 लाख वोट डाल सकते हैं।
- 80 साल की उम्र तक के लोग पोस्टल बैलेट से वोट डाल पाएंगे।
- हर पोलिंग बूथ पर साबुन, सैनिटाइजर समेत अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी।
- इस बार वोट डालने के लिए एक घंटा अधिक वक्त रखा गया है, सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।