चैतन्य भारत न्यूज
बारिश के मौसम में बाइक से सफर करना ज्यादातर लोगों को पसंद है। इस मौसम में आस-पास की हरियाली और ठंडी हवाएं बहुत ही खूबसूरत अहसास देती है, जिससे सफर और भी रोमांचक हो जाता है। बड़े शहरों में मानसून के आते ही अक्सर लोग बाइक राइडिंग का प्लान बनाते हैं। वैसे भी इस मौसम में दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मजा और भी दोगुना हो जाता है। अगर आप अपने दोस्तों के साथ राइडिंग पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले आपको इन खास बातों का ख्याल रखना होगा।
हेलमेट
बारिश के मौसम में दोस्तों के साथ बाइक राइड पर जाने से पहले अपने हेलमेट में कुछ बदलाव कर लें। सबसे पहले इसमें एंटी फॉग कोटिंग करा लें। इससे आपके हेलमेट के ग्लास पर ओस नहीं जमेगी और बाइक चलाने में आसानी होगी।
टायर्स की जांच
राइडिंग से पहले टायर्स को अच्छी तरह से चेक कर लें। दरअसल बारिश के मौसम गीली सड़कों पर सबसे ज्यादा नुकसान टायर को ही होता है। बारिश में सड़कों पर बाइक फिसलने का भी खतरा रहता है। ऐसे में राइडिंग पर निकलने से पहले टायर्स की हालत की जांच करा लें।
सेफ्टी आउटफिट
गीली सड़क पर बाइक फिसलना आम बात है। ऐसे में आप सेफ्टी आउटफिट पहनकर ही बाइक चलाए। बाइक राइडिंग के दौरान दूसरे वाहनों से उचित दूरी बना कर रखें। इसके अलावा अचानक ब्रेक लगाने से बचें।
सड़क पर रखें नजर
बाइक चलाते समय पूरा ध्यान सड़क पर ही रखना चाहिए। क्योंकि बारिश के दौरान सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं, ऐसे में आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए राइडिंग के दौरान सड़क से नजरें ना हटाएं।