चैतन्य भारत न्यूज
दुनियाभर में कई तरह की संगीत प्रतियोगिता होती हैं जिसमें एक से बढ़कर एक संगीतकार भाग लेते हैं और अपनी कला से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। लेकिन इन दिनों एक अनोखी संगीत प्रतियोगिता के बारे में काफी चर्चा हो रही है। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें इंसान नहीं बल्कि पक्षी भाग ले रहे हैं। जी हां… सुनकर भले ही आपको अजीब लगे लेकिन इस प्रतियोगिता में पक्षी गीत गाते हैं और इसी के आधार पर उन्हें नंबर भी मिलते हैं।
Voice of birds: Over 1,600 birds from Thailand, Malaysia and Singapore took part in the annual bird-singing competition in Thailand. (Photo: VCG) pic.twitter.com/h1qA6XKwVd
— China Daily (@ChinaDaily) September 25, 2018
4 महीने पहले से शुरू हुई तैयारी
यह प्रतियोगिता थाईलैंड के नारथीवाट में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में थाईलैंड के अलावा सिंगापुर और मलेशिया के 1600 से भी ज्यादा पक्षियों ने भाग लिया है। बता दें प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले सभी पक्षियों ने करीब 4 महीने की ट्रेनिंग ली है। इन चार महीनों में पक्षियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाता है और उन्हें गाना गाने की प्रैक्टिस करवाई जाती है। इस प्रतियोगिता में बुलबुल, तोते, कबूतर और अन्य छोटे पक्षी शामिल होते हैं। प्रतियोगिता में कुल चार राउंड होते हैं। प्रत्येक राउंड में पक्षियों को तीन बार 25 सेकंड तक गाना होता है।
विजेता को डेढ़ लाख का इनाम
बता दें प्रतियोगी पक्षियों को पिंजरे में बैठाकर एक 15 फीट ऊंचे खंभे पर लटका दिया जाता है। फिर बारी-बारी से इन्हें अपने पिंजरे में से उतरकर गीत गाना होता है। जज बारी-बारी से एक-एक पक्षी का गाना सुनते हैं और उन्हें नंबर देते हैं। अंत में जिस भी पक्षी के सबसे ज्यादा नंबर होते हैं उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है। विजेता को इस बार डेढ़ लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। बता दें पिछले साल भी थाईलैंड में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। उस समय विजेता को 70 हजार रुपए इनाम दिया गया था।