चैतन्य भारत न्यूज
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच जयपुर के पूर्व राजपरिवार की ओर से श्रीराम का वंशज होने का दावा किया गया है। पूर्व राजपरिवार की सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वे भगवान राम के वंशज हैं।
जब सुप्रीम कोर्ट में ये सवाल पूछा गया कि क्या श्री राम का कोई वंशज भारत या कहीं किसी जगह पर है या नहीं। इस सवाल के आने के बाद जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया ने ट्वीट करते हुए ये बताया कि जयपुर राजघराना एक मात्र श्री राम के 309वीं वंशज है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बताया कि, जयपुर राजपरिवार की गद्दी भगवान राम के पुत्र कुश के वंशजों की राजधानी है।
जानकारी के मुताबिक, जयपुर राजघराने के पास पौराणिक काल के पत्रावली मौजूद है जिसमें शुरुआत यानि उत्पत्ति विष्णु ब्रम्हा से शुरु होकर राजा दशरथ फिर श्री राम फिर कुश के बाद से महाराजा जयसिह, भवानी सिंह से लेकर पद्मनाभ तक का जिक्र है कि अब तक कौन-कौन श्री राम का वंशज रहा है। जयपुर राजघराना कच्छवाहा वंश के शासक है।
कहा जाता है कच्छवाहा वंश की उत्पत्ति श्री राम के बड़े बेटे कुश से शुरु हुई और उसके बाद से ही जो पीढ़ी आगे बढ़ी है वो बतौर श्री राम के वंशज के रुप मे पहचान में आए। दीया कुमारी का कहना है कि, अगर दस्तावेज देने से कार्रवाई जल्दी होती है और मंदिर जल्दी बनता है तो वे जरुर देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जरूरत नहीं पड़ी तो हम आगे आकर इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। लेकिन मंदिर जल्द बनना चाहिए।